नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिंदी भारत की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और एक प्रकार से यह सम्पर्क सूत्र का काम भी करती रही है। इस महत्व को समझते हुए आई4आई के पोर्टल पर काफी संख्या में विभिन्न विषयों पर शोध-आधारित लेख हिंदी में प्रकाशित होते आये हैं। वर्ष 2024 में आई4आई पर कुल 196 लेख, राय-आधारित परिप्रेक्ष्य और फील्ड नोट प्रकाशित हुए जिनमें से 57 हिंदी में थे। इसी दौरान हमने तीन सम्मेलनों से जुड़ी सामग्री को भी होस्ट किया। 2024 की कुछ प्रमुख बातों को आज हम यहाँ साझा कर रहे हैं।
आई4आई (I4I) से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद! साक्ष्य-आधारित नीति को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस वर्ष तथा आगामी वर्षों में विकास व वृद्धि सम्बन्धी और अधिक सामग्री आपके समक्ष प्रस्तुत करते रहेंगे।
2024 में आई4आई टीम ने शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने वाले तीन सम्मेलनों में भाग लिया। इन में से दो सम्मेलनों की सामग्री हिंदी में भी प्रकशित हुई, जिन्हें आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
इंडिया पॉलिसी फोरम (आईपीएफ) 2024:
आईडियाज़@आईपीएफ2024 श्रृंखला : एनसीएईआर के भारत नीति मंच से शोध
भारत सतत विकास सम्मेलन 2024:
लाल में रहते हुए हरित होने के प्रयास
2024 में भारत कई सामाजिक और राजनीतिक घटनाक्रमों का साक्षी रहा- जून में केन्द्र में नई सरकार बनी, जुलाई में भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 और केन्द्रीय बजट 2024-25 जारी किया गया, अगस्त में कोलकाता के एक अस्पताल में ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक हलचल को जन्म दिया।
ये विषय और मुद्दे आई4आई के कई लेखों में शामिल किए गए, जिनमें से कुछ यहाँ दिए गए हैं :
लिंग-आधारित हिंसा की रिपोर्टिंग : सार्वजनिक सक्रियता और संवाद क्यों महत्वपूर्ण हैं
पूरे वर्ष के दौरान, हमने विभिन्न ज्वलंत विषयों से जुड़े दृष्टिकोण और फ़ील्ड नोट भी प्रस्तुत किए, जिनके माध्यम से विशेषज्ञों को अपनी राय और अनुभव साझा करने का मंच प्राप्त हुआ।
भारत में महिलाएँ और उनका स्वास्थ्य
बदलती जलवायु में बाघों का संरक्षण
संख्याओं से प्रभाव तक : राजस्थान के प्रभावी डेटा प्रबंधन से सीख
2024 का समापन रोहिणी पांडे के तीसरे अशोक कोतवाल स्मृति व्याख्यान के साथ हुआ जिसका विषय था ‘स्वैच्छिक कार्बन बाज़ार : विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में चुनौतियाँ और अवसर’
इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग इसी महीने आई4आई की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी, आप हमसे जुड़े रहिए!
Comments will be held for moderation. Your contact information will not be made public.